चार मुन्ना भाई चढ़े पुलिस के राडार पर

वाराणसी (उत्तर प्रदेश),29 नवम्बर 2018। रेलवे ग्रुप डी की आयोजित आनॅलाइन परीक्षा से पूर्व सारनाथ स्थित इन्स्टीच्यूट आफ हार्डवेयर नेटवर्किंग एण्ड कम्युनिकेशन परीक्षा केंद्र से आज सुबह पुलिस ने चार मुन्ना भाईयों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
यह कारर्वाई केन्द्र प्रबन्धक विकास कुमार सिंह की सूचना पर सुबह सारनाथ पुलिस ने की। बताया गया कि उस केन्द्र पर रेलवे ग्रुप डी की आनॅलाइन परीक्षा आयेजित थी। जहां चेंकिंग के दौरान कूटरचित प्रवेश पत्र के संदेह की जानकारी केन्द्र प्रबन्धक ने पुलिस को दे दी।
बताया गया कि एक लाख रुपये लेकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की तैयारी थी। उसी फेर में अभ्यर्थी संदीप कुमार के स्थान पर पिन्टू मिश्रा तथा अभ्यर्थी सागर राज के स्थान पर अमित चौधरी परीक्षा देने जा रहे थे तभी सारनाथ थाने के उपनिरीक्षक सतोंष कुमार यादव व उनकी पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये। गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू मिश्रा पुत्र औसित मिश्रा निवासी रोधीपुर थाना घाटा जिला पश्चिम मेदनीपुर बंगाल तथा संदीप कुमार पुत्र कृप्यानंदन पंडित निवासी सूर्यपुर टोला पश्चिमी पंडारक थाना पंडारक जिला पटना बिहार के निवासी हैं, तो वहीं सागर राज पुत्र रामविलास महतो निवासी पंडारक थाना पंडारक जिला पटना बिहार तथा अमित चौधरी पुत्र राजीव चौधरी निवासी घोरपीड़ीया थाना शाहकुंड जिला भागलपुर बिहार के निवासी हैं।
सारनाथ पुलिस द्वारा कूटरचित प्रवेश-पत्र के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

Views: 61

Leave a Reply