खेल प्रतियोगिता! जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),28 नवम्बर 2018। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपदीय ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारम्म आज नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम गोराबाजार में सदर विधायक डा. संगीता बलवन्त एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने फीता काटकर किया। जनपद स्तरीय दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन व कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी सोलह ब्लाकों के विजेता युवकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आरम्भ आठ सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता से हुआ, जिसे डा0 संगीता बलवन्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर आरम्भ कराया।
युवकों की 3000 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संजय यादव प्रथम व रोहित राजभर द्वितीय रहे। 1500 मीटर दौड में नागेन्द्र राजभर प्रथम व रोहित द्वितीय तथा 800 मीटर दौड़ में विशाल राजभर प्रथम व अनुराग गिरि द्वितीय रहे,जबकि 400 मीटर दौड में नागेन्द्र राजभर प्रथम व संस्कार राय द्वितीय रहे। गोला थ्रो में संचिन यादव प्रथम, रोहित सिंह द्वितीय रहे।
बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अराधना विश्वकर्मा प्रथम व नीलम पासवान द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में प्रीति गिरी प्रथम व अन्नु कन्नौजिया द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में निशा पासवान प्रथम, विटटू शर्मा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में अस्मिता प्रजापति प्रथम व रानी कुमार द्वितीय रहीं।
कब्बडी की प्रतियोगिता में भदौरा की टीम प्रथम तथा जमानियॉ की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी एवं प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी, वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी बाबू राम यादव, विभागीय अधिकारियों व पीआरडी के जवानों सहित भारी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Views: 76

Leave a Reply