मेमू ट्रेन ! रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

ग़ाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश),28 नवम्बर 2018। एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर सहित क्षेत्रीय जनता की चीर प्रतिक्षित मांग आज उस समय पूरी हुई, जब नई दिल्ली स्थित रेल भवन से शाम तीन बजे जिले के सांसद व केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर दानापुर रेल मंडल के बक्सर स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना किया। आज इस नयी ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर गहमर स्टेशन परिसर में भींड़ लगी रही । गहमर रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय से लगभग 30 मिनट विलम्ब से पहुंची 63229 मेमू ट्रेन को जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। कल से यह ट्रेन बक्सर से सुबह सवा छह बजे खुलेगी और छह बजकर अड़तीस मिनट पर गहमर स्टेशन होते हुए करीब दस बजे वाराणसी पहुंचेगी। यही ट्रेन वाराणसी से सायं साढ़े छह बजे खुलकर करीब 9:30 बजे गहमर होते हुए बक्सर पहचेगी। इस ट्रेन के आरम्भ होने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों के लिए अच्छी सुबिधा मिल गई है और जनता ने इसके लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को धन्यवाद दिया है।

Views: 152

Leave a Reply