जेट एयरवेज ! वेतन के अभाव में ️पायलटों ने दी, काम न करने की चेतावनी

नई दिल्ली, 20 नवम्बर 2018। लगातार घाटे में चल रही जेट एयरवेज के पायलटों ने वेतन के अभाव में अतिरिक्त काम नहीं करने की चेतावनी दी है। नरेश गोयल की नियंत्रण वाली यह कंपनी वर्तमान में घाटे में चल रही है। खराब वित्तीय स्थिति के कारण कम्पनी अपने कुछ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय से नहीं कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ‘‘पायलटों ने फैसला किया है कि यदि उनका सारा बकाया वेतन 30 नवंबर तक नहीं दिया जाता है तो वे एक दिसंबर से कोई अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे। इस मामले पर जेट एयरवेज ने कहा है कि वह अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और वेतन बकाये के मुद्दे को हल किया जा रहा है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि एयरलाइन ने सितंबर के वेतन का 75 फीसदी इन कर्मचारियों को भुगतान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के अभियंताओं, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के साथ ही करीब 1600 पायलटों को सितंबर की तनख्वाह के 50 फीसद हिस्से का ही भुगतान किया गया है। उन्हें सितंबर की आधी तनख्वाह और अक्टूबर का पूरा वेतन बाकी है।

Views: 58

Leave a Reply