टीईटी ! साल्वर ग्रुप चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रयागराज(उत्तर प्रदेश),17 नवम्बर 2018। यूपी टीईटी की होने वाली परीक्षा से पूर्व पुलिस ने कल देर रात साल्वर टीम के चार सदस्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। यह कारनामा धूमनगंज पुलिस ने राजरूपपुर के साइबर कैफे में किया।छापामारी के दौरान पुलिस ने लैपटाप, मोबाइल, प्रवेश पत्र, फर्जी पहचान पत्र सहित अन्य सामग्रियों को बरामद कर लिया है। इसी क्रम में एसटीएफ ने भी 13 संदिग्धों को अपनी पकड़ में ले लिया। शिकायतों और सूचना के आधार पर धूमनगंज पुलिस ने दो दिन पूर्व राजरूपपुर स्थित साइबर कैफे में छापामारी कर एक युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उससे मिली जानकारी के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन लोगों को उठाकर पूछताछ की। संदिग्धों की पूछताछ के आधार पर इंस्पेक्टर धूमनगंज संदीप मिश्रा ने राजरूपपुर स्थित साइबर कैफे में छापा मारकर वहां से केबिन में बैठे युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। मौके से लैपटाप, मोबाइल, टीईटी के प्रवेश पत्र, फर्जी पहचान पत्र, फोटो आदि बरामद हुए। इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र, अमरजीत पुत्र चंडीदीन व जगजीवन यादव पुत्र बलराम हैं जो कौशाम्बी जिले के मंझनपुर क्षेत्र के निवासी हैं जबकि कैफे संचालक कुलदीप सिंह पुत्र रामप्रताप फतेहपुर धाता निवासी है। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Views: 96

Leave a Reply