कामयाबी ! पच्चीस हजार का इनामियां हत्यारा मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),15 नवम्बर 2018। पुलिस तथा अपराधियों की मध्य खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी में देर रात हुई मुठभेड़ में जहां एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया।, वहीं दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि बुधवार की देर रात करीब सवा दो बजे बाइक सवार तीन युवकों को जाता देख, सड़क पर मौजूद थानाध्यक्ष बहरियाबाद जयचन्द भारती ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागे।पुलिस ने उनका पीछा करते हुए अपराधियों के खानपुर की ओर निकलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खानपुर बलवान सिंह अपनी टीम के संग सड़क पर पहुंच बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उसमें से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पहले से चैतन्य पुलिस ने अपने को बचाते हुए उनका पीछा किया। अपने को फंसता देख पुलिस से बचने की गरज से वे तीनों बाइक को सड़क पर छोड़ भागकर एक खेत में पहुंच गए। अंधेंरे में ही पुलिस की आहट पर उन्होंने उसी दिशा में फायर झोंक दिया। करीब आधे घंटे तक चली गोलियों के जबाब में पुलिस ने भी लक्ष्य कर गोली दागी। कई राउन्ड की फायरिंग में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसके दोनों साथी अंधेरे का लाभ उठा निकल भागे। फायरिंग रुकने के बाद पुलिस टीम ने बायें पैर में गोली लगने से घायल अपराधी को मय असलहा धर दबोचा। उसकी पहचान शहर के गोड़ा निवासी पच्चीस हजार के इनामियां अपराधी ओमप्रकाश बिंद उर्फ बख्शी के रुप में हुई। वह गत माह रोडवेज के पास लबेरोड हुए सर्राफा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एसपीआरए, सीओ सैदपुर सहित आला अधिकारी भी मौके पर आ थमके । पुलिस ने गिरफ्तार घायल को, घायलावस्था में सैदपुर अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी चिकित्सा जारी है। पुलिस ने बारदात का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किये हैं। मुठभेड़ में घायल बख्शी शातिर अपराधी है जिस पर जिले में हीहत्या व लूट के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

Views: 189

Leave a Reply