विस्फोट !नक्सली हमला, एक जवान सहित 4 की मौत

नई दिल्ली, 08 नवम्बर 2018। चुनाव से पूर्व ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हादसे में इस घटना में मिनी बस के चालक, परिचालक और हेल्पर की मृत्यु हो गई तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया तथा दो जवान घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के जवानों की ड्यूटी चुनावों के दौरान सुरक्षा को चाकचौबंद करने में लगी हुई थी। वे आज दंतेवाड़ा से मिनी बस में सवार होकर आकाश नगर की ओर गये थे। मिनी बस से फोर्स के जवान अपनी ड्यूटी कर वापस लौटते समय बचेली में सब्जी खरीदने के लिए रास्ते में रुके, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिससे एक जवान सहित चार लोगों की मौत हो गयी।
अधिकारिक सूचना के अनुसार घटना की जानकारी के बाद, अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच कर शवों और घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई में जूट गयी।
ज्ञातव्य है कि नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिसके विरोध में नक्सली क्षेत्र में लगातार हिंसक घटनाएं जारी हैं। एक सप्ताह के भीतर जिले में होने वाला दूसरा नक्सली हमला है।

Views: 80

Leave a Reply