हादसा ! रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 2 यात्रियों की मौत, 14 घायल

हावड़ा(पश्चिम बंगाल),24 अक्टुबर 2018। संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पर कल शाम करीब 6बजे हुई भगदड़ में जहां दो यात्रियों की मौत हो गई वहीं 14 अन्य यात्री घायल हो गये। बताया गया है कि कल शाम 6 बजे प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर यात्री नागरकोयल एक्‍सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश की। भीड़ के कारण कुछ यात्री नीचे गिर पड़े और फिर लोग एक दूसरे पर गिरते चले गये।

घटना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे की टीम ने शवों को अपने कब्जे में लिया और आननफानन में घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया।
इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिसके तहत खड़गपुर में 032221072 और संतरागाछी में 03326295561 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। दुर्घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसी बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है।रेलवे ने मृतकों के परिवार को पांच लाख तथा गम्भीर रुप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

Views: 117

Leave a Reply