गरबा समारोह !मगरमच्छ के पहुंचने से मची भगदड़

बड़ोदरा (गुजरात),18 अक्टुबर 2018। अपनी बुलन्दियों पर पहुंचे गरबा समारोह में उस समय अचानक ब्रेक लग गया जब वहां की तेज आवाज सुन एक मगरमच्छ भी उत्साहित होकर आनंद लेने जा पहुंचा। घटना जिले के पिपरिया गांव के समारोह की है जहां कल रात को शेरी (गली-मोहल्ला) गरबा समारोह में लोग गीतों की धुनों पर मदमस्त होकर थिरक रहे थे। कुछ डांडिया डांस में लीन थे तो कुछ लोग ग्रुप फोटोशूट तो कुछ लोग सेल्फियां लेने में व्यस्त थे। तभी लोगों की नजर वहां एक बिनबुलाये मेहमान सात फुटा मगरमच्छ पर जा टिकी, फिर क्या था वहां खलबली मच गयी। लोग चिल्लाते हुए एक दूसरे पर गिरते पड़ते जिधर जगह दिखी,उधर ही भाग निकले। गरबा महोत्सव के रंग में भंग डाल मगरमच्छ आराम से लोगों को निहारता रहा। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने वन विभाग की टीम को बुलाया। वन विभाग के कर्मचारीगण उस मगरमच्छ को लगभग दो घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद रात तीन बजे पकड़कर अपने साथ ले गये।

Views: 93

Leave a Reply