पर्दाफाश ! चार अन्तरप्रांतीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के राडार पर,  उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किये 11 वाहन

बलिया (उत्तर प्रदेश),17अक्टुबर 2018 ।दशहरा त्योहार के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सक्रिय बैरिया थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बैरिया मय टीम सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के समीप से अन्तर्प्रान्तीय वाहनचोर गिरोह के चार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
बताया गया कि पुलिस टीम को मुखबिर नेे आज सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास दो वाहन चोरों की मौजूदगी की जानकारी दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार दोनों लोगों को की पहचान सुरेन्द्र शाह पुत्र भुवनेश्वर शाह तथा बीरबल कुमार सिंह पुत्र राज वल्लभ सिंह के रुप में हुई।पुलिस ने इनके कब्जे से तीन बोलेरो व एक मार्शल वाहन बरामद किया गया। दोनों वाहनचोरों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके साथी बैरिया बस स्टैन्ड पर मौजूद हैं, तो पुलिस सक्रियता से वहां पहुंच कर अपना जाल बिछा दो लोगों को धर दबोचा जबकि एक व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा।गिरफ्त में आये चोरों ने उसकी पहचान सत्येन्द्र सिंह पुत्र स्व. हरिशंकर निवासी बगाही थाना बसन्तपुर जिला सिवान बिहार के रुप में की। गिरफ्तार दोनों की पहचान मिथिलेश कुमार सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह तथा दिलदार साई पुत्र हफीज साईं के रुप में हुई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक विक्रम टैम्पो, एक ट्रैक्टर तथा एक मिनी बस सहित तीन बोलेरो,एक स्वीफ्ट डिजायर बरामद किया।
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे विभिन्न प्रान्तों से वे वाहनों की चोरी कर उनका फर्जी कागजात तैयार कर बेंच देते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम का सरगना शातिर अपराधी सुरेन्द्र शाह है जिस पर बिहार के छपरा और गोपालगंज जिले के थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेंज दिया और फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया है।
बरामद वाहनों में एक सिल्वर रंग की मार्शल न. यूपी65 एस 0575, चार सफेद बोलेरो बीआर 09 यू 1666 डब्ल्यूबी 40 के 2493, यूपी 35 बी7614 तथा बीआर 29 एन 8437,दो सिल्वर मैटलिक बोलेरो नं0 बीआर 46 ए 2121 व यूपी 53 एजे 9831,एक सफेद स्वीफ्ट डिजायर बीआर 31 एन 8463,एक टैम्पो विक्रम नं. यूपी 70 – 0674, एक लाल रंग ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 डीआई बिना नम्बर तथा एक पीला मिनी बस बिना नम्बर की है।
पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने टीम को ₹25000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

Views: 102

Leave a Reply