मोदी एप ! विडियो कान्फ्रेंसिंग से पीएम ने की जनपदवासियों से बात

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),17अक्टुबर 2018। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने आज गाजीपुर सहित देश के पांच लोकसभा क्षेत्रों होसंगाबाद, चतरा, पाली, मुम्बई उत्तरी के पार्टी के कार्यकर्ताओं से मोदी एप के जरिये आन लाइन विडिओ कांफ्रेसिंग से मुखातिब हुए। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र के लगभग पचास स्थानों पर इस देखने की व्यवस्था आई टी विभाग गाजीपुर के माध्यम से कराई थी।
प्रधानमंत्री जी जैसे ही गाजीपुर के लोगों के साथ आनलाइन हुए, वैसे ही उत्साहित जनपद के लोगों ने हरहर महादेव तथा मोदी मोदी के नारे का उद्घघोष कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने गाजीपुर सासंद एवं रेल राज्य व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा द्वारा कराए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे के दोहरीकरण व विद्युतीकरण, प्राथमिक विद्यालयों के आधुनिकीकरण सहित उनके जनहित के कार्यों में लगनशीलता की चर्चा करते हुए मनोज सिन्हा की प्रशंसा की। कहा कि गाजीपुर से अन्य लोगों व क्षेत्रों को सीख लेनी चाहिए।
प्रधानमंत्री से प्रश्नोत्तर के क्रम में गाजीपुर से पहला प्रश्न भाजपा जिलामंत्री श्रीमती सरोज मिश्रा ने आयुष्मान योजना से कैसे गरीब व मरीजों की सेवा संभव होगी ? के सवाल पर प्रधानमंत्री ने विस्तार से इस योजना के लाभ व कार्यकर्ताओं से लगकर लाभ दिलाने का आग्रह किया।
दूसरा सवाल गाजीपुर सदर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष अभय मौर्या द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संगठन के माध्यम से सेवा के अवसर पर किया गया। इस पर प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों व सिद्धांतों नींव बहुत मजबूत है।उन्होंने भाजपा के गठन से लेकर 2014 तक की यात्रा का पूरा सारांश प्रस्तुत किया। अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्बोधन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अंधेरा छटेगा और कभी दो सीटों पर रही पार्टी 2014 मे 282 की रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की।
मुख्य वार्तालाप केन्द्र गंगा तट चितनाथ घाट पर माँ गंगा का पूजन अर्चन जिले के सांसद व केन्द्रीय मन्त्री मनोज सिन्हा व विधानपरिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने किया। इस अवसर पर गंगा आरती कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवनवृत्त पर लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री व संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल,भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सुनील सिंह,सरोज कुशवाहा, सिद्धार्थ राय,विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश राय,पप्पू सिंह,रासबिहारी राय,शशिकांत शर्मा, आई टी टीम के संयोजक कार्तिक गुप्ता, दुष्यंत सिंह,आलोक शर्मा, दिल्ली से नमो एप के निमित्त आए विकास भदौरिया,लालसा भारद्वाज, वीभा पाल व राजन प्रजापति सहित नगर के सम्भ्रान्त जन स्थानीय निवासीगण तथा भाजपा के नेता व महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Views: 116

Leave a Reply