टीईटी! परीक्षा अब 18 नवम्बर को

लखनऊ, 13 अक्टुबर 2018। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि में संशोधन किया है। यह परीक्षा अब आगामी 18 नवंबर को होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कल संपन्न बैठक के बाद मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी।
ज्ञातव्य है कि बीटीसी 2015 के अंतिम (चतुर्थ) सेमेस्टर की परीक्षा गत आठ अक्टूबर से शुरू होने के पूर्व ही प्रश्नपत्रों के लीक होने के कारण सरकार ने निरस्त कर दी थी। इस निरस्त परीक्षा के चलते दिसंबर में प्रस्तावित शिक्षकों की भर्ती से बीटीसी-15 बैच के प्रशिक्षुओं के बाहर होने का खतरा उत्पन्न हो गया और प्रशिक्षुओं ने आन्दोलन शुरू कर दिया। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गुरुवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं को उनकी निरस्त परीक्षा शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था। अब यह परीक्षा 1 से 3 नवंबर के बीच कराई जाएगी और 10 दिसंबर तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा फिर 11 से 25 दिसंबर तक शिक्षक भर्ती का पंजीकरण कराया जायेगा और लिखित परीक्षा 6 जनवरी को कराई जाएगी।

Visits: 87

Leave a Reply