आयुक्त पी.गुरु प्रसाद ने किया जिले का मुआयना, दिये आवश्यक निर्देश

गाजीपुर 29 सितम्बर 2018। जनपदीय विकास कार्यक्रमो के अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण के क्रम में आज परिवहन आयुक्त उ0प्र0 शासन पी0 गुरूप्रसाद जनपद के खानपुर थाने का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी रजिस्टर अपराध, कानून व्यवस्थ,डेली, तहसील प्रकरण, थाना दिवस, असलहा, सीज की हुयी गाड़ियो, नीलामी रजिस्टर, पैदल गस्त, एवं उपस्थित कर्मचारियों का रजिस्टर चेक कर जानकारी ली। पुलिस विभागिय अधिकारियो से थाना की समस्याओं का हाल जाना और एफ.आई.आर. दर्ज/अपराध से जुड़ी समस्याओ के बारे में बताया गया कि तहसील दिवस /थाना दिवस के अवसर पर अगस्त में आवेदनो की संख्या-20 एवं सितम्बर, में 14 आवेदन निस्तारण न पाने पर उन्होने शीघ्र निस्तारण करने को कहा। गाड़ियो की नीलामी हेतु जानकारी ली। एआरटीओ ने बाताया कि जनपद में कुल 40 से 42 गाड़ियो सीज की गयी है जिसमें नीलामी की तैयारी कार्य प्रगति पर है और थाना खानपुर में 8 गाड़ियो की नीलामी पर जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। वहां के मालखाना का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने को कहा।आरक्षी भवन के निरीक्षण में भवन जर्जर और गंदे पाये जाने तथा वहां लगे सोलर सिस्टम के 3-4 महीनो से खराब होने पर उन्होने शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिया। थाना खानपुर के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त एन.एच-29 पर स्थित नन्दगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने ओ.पी.डी, औषधि केन्द्र, मरीजो की संख्या, चिकित्सको की संख्या, वार्डो की संख्या, शौचालय, 102 एवं 108 एम्बुलेन्स, आगनवाडी, नर्स, दवा की उपलब्धता, रैबीज, सांप काटने पर लगने वाला इन्जेक्शन की जानकारी ली तथा अस्पताल परिसर एवं वार्डो में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण स्थानो पर साफ सफाई का निर्देश दिया।
आयुक्त द्वारा उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियो/ग्रामवासियो से आने वाले समस्याओ की जानकारी ली। जिसपर बताया गया कि अस्पताल में मरीजो की संख्या प्रतिदिन का 100-120 तक रहती है यहां डाक्टर की उपलब्धता कम है जिससे उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। जिसपर पर देवकली सीएचसी पर तैनात चिकित्सक को नन्दगज में तैनाती करने का निर्देश दिया। पानी की टंकी एवं शौचालय की समस्या पर एक सप्ताह के भीतर टंकी को साफ कराकर एवं शौचालय एवं अस्पताल परिसर में गंदगी को देख कर उसे साफ कराने को कहा। मौके पर जिलाधिकारी के0बालाजी, एआरटीओ, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह एवं अस्पताल के डाक्टर व प्रभारी चिकित्सा डी.पी.सिन्हा उपस्थित रहे।

Views: 41

Leave a Reply