18वें एशियन गेम्स! हिमा दास और अनस याहिया ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक पर किया कब्जा

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2018 । एशियन गेम्स 2018 में देश की खिलाड़ी हिमा दास ने आज रविवार को 18वें एशियाई खेलों की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता तो वहीं पुरुष एथलीट मोहम्मद अनस याहिया ने भी 400 मीटर स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा कर लिया।
जीबीके मेन स्टेडियम में आज फाइनल में हिमा ने 50.79 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया जबकि बहरीन की सल्वा नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया तो कांस्य पदक कजाकिस्तान की एलिना मिखिना की झोली में पहुंचा। मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला। इस स्पर्धा में शामिल भारत की एक अन्य एथलीट निर्मला को चौथा स्थान मिला। निर्मला ने 52.96 सेकेंड समय लिया।
पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने आज आठवें दिन 45.69 सेकेंड में दूरी तय कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। स्वर्ण पदक कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ तो बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।

Views: 28

Leave a Reply