एशियन गेम्‍स 2018 ! आठवें दिन घुड़सवारी में भारत का दो रजत पदक पर कब्जा

नई दिल्ली,26 अगस्त 2018। एशियन गेम्‍स 2018 के आठवें दिन रविवार को भारत ने घुड़सवारी में दो रजत पदक अपने नाम कर लिया। भारत को यह पदक घुड़सवारी के इवेंटिंग व्‍यक्तिगत और टीम मुकाबले में मिले। व्‍यक्तिगत मुकाबले का रजत पदक फवाद मिर्जा ने जीता। भारत एशियन गेम्‍स में अब तक 31 पदक जीत चुका है।

इसी क्रम में…….
स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्‍स वर्ग के सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातचानोक इंतानान को 21-18, 21-16 से हराकर अपना एक मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है।

उधर, भारतीय महिला तीरंदाजों ने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को करीबी मुकाबले में 225-222 से हराया था। फाइनल में मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और सुरेखा ज्योति वेन्नम की टीम का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।

सेमीफाइनल की इस जीत से भारत ने मुकाबले का एक पदक जीतना सुनिश्चित कर लिया है।वहीं, तीरंदाजी (आर्चरी) में पुरुषों की कंपाउंड टीम इवेंट में भारत ने कतर को 227-213 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बना लिया है।

Views: 52

Leave a Reply