एशियन गेम्स-2018! शूटिंग में शार्दुल ने देश को सौंपा रौप्य पदक

नई दिल्ली,23 अगस्त 2018। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में आज भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए दो पदक अपने नाम कर लिया।आज पुरुष डबल ट्रैप शूटिंग के फाइनल में 15 वर्षीय शार्दुल विहान अपने अचूक निशाने के बल पर भारत को रौप्य पदक दिलाने में कामयाब रहे। फाइनल प्रतियोगिता में शर्दुल और कोरिया के शूटर के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमें मात्र एक अंक से चूके शार्दुल को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
वहीं इससे पहले टेनिस महिला एकल स्पर्धा में अंकिता रैना टेनिस महिला सिंगल्स में शुआई झांग से सेमीफाइनल में 4-6, 6-7 से पराजित हो गई जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक ही मिल सका।

Views: 27

Leave a Reply