आत्महत्या ! उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी ने की आत्महत्या

भोपाल (मध्यप्रदेश),23 अगस्त 2018।पत्नी से हुए विवाद के चलते केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी राम मोहन दौनेरिया 32 वर्ष ने रात में पुलिस वाहन में अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राम मोहन दौनेरिया मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में कंपनी कमांडर रैंक के अधिकारी थे। इस सम्बन्ध में कमला नगर थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद राम मोहन दौनेरिया ने मध्यरात्रि के करीब अपनी सर्विस पिस्तौल से सिर में गोली मार ली जिससे उनकी मौत हो गई।
वे अपने परिवार के साथ शहर के नेहरू नगर में रहते थे। मालवीय ने बताया कि दौनेरिया की पत्नी का कल रात करीब 11 बजे पुलिस की फर्स्ट रिस्पांस वाहन सेवा के डायल 100 पर फोन आया था कि उसके पति नशे की हालत में उससे गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं। इस शिकायत पर डायल 100 उनके घर पहुंची और दोनों को समझाया कि विवाद न करें। परन्तु उनकी पत्नी ने पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद इस दंपति को शिकायत दर्ज कराने हेतु डायल 100 वाहन में कमला नगर पुलिस थाने लाया जा रहा था, उसी दरम्यान रास्ते में दौनेरिया ने अपनी सर्विस पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली। पुलिस कर्मी आननफानन में उन्हें अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Views: 47

Leave a Reply