रिलायंस इंडस्ट्रीज ! बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी

नई दिल्ली, 23 अगस्त 2018। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस(टीसीएल) को मात देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे बड़ी कंपनी का रुतबा हासिल कर लिया है। आज कंपनी का मार्केट कैप्टलाइजेशन 8 लाख करोड़ रुपए हो गया। जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 7.78 लाख करोड़ रुपये है। जानकारों के अनुसार रिलायंस के पहली तिमाही (अप्रैल-जून)के नतीजे(आमदनी और मुनाफा)अनुमान से बेहतर रहने के कारण कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। जैसे ही कंपनी के शेयर ने 1262 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ वैसे ही कंपनी का बाजार मूल्य बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। ज्ञातव्य है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं और उन सबका कुल बाजार मूल्य लगभग 157 लाख करोड़ रुपए है, इस 157 लाख करोड़ रुपए में से अकेली रिलायंस इंडस्ट्री का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपए है।
जानकारी के अनुसार देश की टॉप-10 कंपनियां में रिलायंस इंडस्ट्री के बाद दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस है। तीसरे नंबर पर एचडीएफसी, चौथे पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, पांचवे पर आईटीसी, छठे पर हाउसिंग डेवेल्पमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन (एचडीएफसी लिमिटेड), सातवें पर इंफोसिस, आठवें पर मारुति, नौवें पर एसबीआई और 10वें पायदान पर कोटक महिंद्रा बैंक है।

Views: 32

Leave a Reply