बिहार !लालजी टंडन बने राज्यपाल

पटना (बिहार),23 अगस्त 2018। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व यूपी के पूर्व मंत्री लालजी टंडन ने आज बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि टंडन ने पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक का स्थान लिया जिन्होंने आज जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रुप में शपथ ली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 12 अप्रैल 1935 को जन्मे टंडन ने 1970 में अपने राजनीतिक जीवन का आरम्भ किया था। वह दो बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के मंत्री भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नजदीकी टंडन ने 2009 में लखनऊ लोकसभा सीट उस समय जीती थी जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने खराब सेहत के कारण सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी।

Views: 35

Leave a Reply