बहानेबाजी ! चोरी गये चेकबुक से कैसे उडा़ये 6.50 लाख रुपये

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 21अगस्त 2018। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के दशवंतपुर निवासी राजेंद्र राम को उसी के चोरी गये चेकबुक से आज 6.50 लाख रुपये निकाले जाने की सूचना से उसे गहरा आघात लगा।आज मामले की जानकारी होते ही वह थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि उनकी चेकबुक गत पांच दिसंबर को चोरी हो गया और दूसरे दिन राजेंद्र थाने पहुंचकर चेक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराकर स्टेट बैंक की शाखा में सूचना दे दी। आवश्यक कार्यवाही करते हुए बैंक ने उसके एवज में दूसरी चेकबुक जारी कर दी। आज मंगलवार को बैंक पहुंच कर राजेन्द्र ने जब चेक काटकर बैंक में दिया तो बैंक के कर्मचारी ने बताया कि उनके खाते में पैसा नहीं है। यह जानकारी होने पर जब राजेन्द्र ने बैंक से डिटेल्स निकलवाई तो 30 जुलाई 2018 खाते से छह लाख व 31 जुलाई को पचास हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।खाते से रुपये राजस्थान से निकाला गया है। शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक कासिमाबाद का कहना है कि चेकबुक चोरी की नहीं बल्कि पासबुक चोरी की सूचना दी गई थी। अगर चेकबुक चोरी की सूचना मिली होती तो कोई खाते से पैसा नहीं निकाल पाता। भुक्तभोगी का कहना है कि चोरी की सूचना छह दिसंबर को ही मेरे द्वारा थाना व बैंक को भी दी गई थी। तभी तो उसके बदले मुझे दूसरी चेकबुक दी गयी थी। पुलिस मामले की जांच में लगी है आशा हैकि शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा।
[

Views: 67

Leave a Reply