विधानसभा ! कार्यवाही संचालन में सभी करें सहयोग

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 21अगस्त 2018 । विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बृहस्पतिवार 23 अगस्त से प्रारम्भ होनेवाले मानसून सत्र के मद्देनजर आज सर्वदलीय बैठक मे सभी दलों के नेताओं से सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम रचनात्मक बहस, विचार-विमर्श को बढ़ावा के साथ अधिकतम चर्चा एवं अधिक समय तक सदन की कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है। हम सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों व जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भी तत्पर हैं। अध्यक्ष दीक्षित ने सभी दलीय नेताओं से आग्रह किया कि वे सदन में अपना पक्ष संसदीय मर्यादा के साथ शालीनता से रखें। बहस की गुणवत्ता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार हेतु सदैव गुंजाइश बनी रहती है।
बैठक में नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू ने भी अपना विचार प्रकट करते हुए सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित रूप से चलाने में हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। नेता विपक्ष ने कहा कि विधानसभा में विभिन्न विषयों पर पर्याप्त चर्चा नहीं हो पाती है। उन्होंने सत्र के दिनों को बढ़ाकर चर्चा कराये जाने की मांग की। बसपा के लालजी वर्मा ने सदन में संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया और सदन की मर्यादा के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की। सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक के अंत में सभी दलीय नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Views: 35

Leave a Reply