दुर्घटना! झरने के पानी के बहाव में बहे लोग

शिवपुरी (मध्य प्रदेश),15 अगस्त 2018.।शिवपुरी और मोहना के बीच सुल्तानगढ़ फॉल पर झरने के बीच शाम करीब 4 बजे पिकनिक मनाने गये लोग सेल्फी लेने के फेर में अचानक झरने में पानी का बहाव तेज होने से बह गये। पता चला कि अचानक पानी का बहाव बढ़ने लगा और धीरे-धीरे ये लोग पानी के बहाव में बह गये हैं ।वहां पानी का बहाव इतना तेज रहा कि कुछ ही सेकंड में एक पत्थर पर अपनी जान बचाने के लिए खड़े लोग 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गये।
ऐसा बताया जा रहा है कि शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थानाक्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास यह प्राकृतिक झरना है। वहां पानी का बहाव तेज होने से चार-पांच लोगों के पानी में बहने की आशंका है, जबकि 7-8 लोगों को बचाने की बात हो रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा -शिवपुरी में वाॅटर फॉल में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। मैं लगातार बचाव दल के संपर्क में हूं। हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव दल प्रयासरत है। 7 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका है। इसी दौरान शिवपुरी के जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने घटनास्थल से मीडिया को फोन पर बताया कि झरने में पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे 27 लोगों में से अबतक आठ लोगों को हेलीकाप्टर की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगनकर ने मीडिया को बताया कि झरने में पानी के तेज बहाव में चार या पांच लोगों के बहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि झरने के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।

Views: 46

Leave a Reply