कम्प्यूटर प्रशिक्षण! ग्यारह अगस्त तक लें प्रवेश अन्यथा होंगे लाभ से वंचित

गाजीपुर 06 अगस्त 2018। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक- युवतियों हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के वर्तमान सत्र में प्रशिक्षण हेतु शासनादेशानुसार इण्टरमीडिएट प्राप्तांक की मेंरिट के आधार पर जनपद को प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष ‘ओ’ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 211 एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 500 लोगों का चयन जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया, जिसकी सूचना चयनित आवेदकों के मोबाईल नं0 पर मैसेज से प्रेषित की जा चुकी है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए “ओ” लेबल में 883 एवं सीसीसी में 649 पात्र आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था।
उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने देते हुए बताया कि चयनित आवेदकों की सूची कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजीपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है। उन्होंने कहा कि ‘ओ‘ लेबल एवं सीसीसी के चयनित प्रशिक्षाणार्थी विलम्बतम
11 अगस्त 2018 तक अपने मूल अभिलेखों सहित प्रशिक्षणदायी संस्था में सम्पर्क कर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 11 अगस्त 2018 तक सम्बन्धित संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य है, समय के भीतर प्रवेश न लेने वालोंका चयन स्वतः समाप्त हो जायेगा और उनके स्थान पर प्रतीक्षारत आवेदकों का प्रेवश कर लिया जायेगा।

..

Views: 25

Leave a Reply