सहयोग ! पेयजल हेतु नगर विकास राज्यमंत्री ने स्वीकृति की 1.40 करोड़ की धनराशि

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 03 जुलाई 2018। प्रदेश सरकार के नगर विकास,अभाव सहायता एवं पुनर्वास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे आज विभागीय अधिकारियों,पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पत्र प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित के सारे कार्य करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि पहले उप्र मे सिर्फ 11-12 हजार आवास बनाए जाते थे पर जबसे भाजपा की सरकार बनी 12 लाख प्रधानमंत्री शहरी आवास बन रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए माह के प्रथम शनिवार को मंत्री से लेकर छोटे स्तर तक के कर्मचारी भी दो घंटे स्वच्छता के प्रति लगकर कार्य कर रहे हैं। यह कार्यक्रम जनता के सहयोग से चलाया जा रहा है। पत्र प्रतिनिधियो द्वारा शहर के गंदे पानी के गंगा में प्रवाहित होने के प्रश्न पर कहा कि एसटीपी लगाकर सभी शहरो के गंदे पानी को रोकने का प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री के संकल्प को पुरा किया जायेगा। अपराध पर चर्चा के दौरान कहा कि पिछली सरकार मे अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला था पर जबसे भाजपा सरकार बनी है, अपराध मे कमी आई है। गाजीपुर नगर पालिका परिषद में पेयजल समस्या के समाधान हेतु सभासदों की मांग पर एक करोड़ चालीस लाख रुपए स्वीकृत किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व मे सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिलकर नगरपालिका परिषद गाजीपुर मे स्वकर को कम करने की मांग की जिसपर मंत्रीजी ने कहा कि जनता के हित के लिए जो उचित होगा सरकार उसे पुरा करेगी। नगरपालिका सभासदों ने विभिन्न वार्डो की समस्याओं से सम्बंधित एक मांग पत्र भी उन्हें सौंपा। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता कर मंत्री ने स्थानीय समस्याओं को सुना व उसके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक डा संगीता बलवन्त, सुनिता सिंह,जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,सुनिल सिंह, नरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश राय,रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, हरेन्द्र यादव,धर्मेंद्र राय,सुनील कुमार,अशोक सिंह व शशिकांत शर्मा जिला मीडिया प्रभारी ,सभासद कुंवर बहादुर सिंह, कमलेश बिंद, अनिल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, अजयराय दारा,रामेश्वर तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रामजन्म कुशवाहा

Views: 40

Leave a Reply