आरोप! मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन खरीद में हो रहा घोटाला- सपा

गोरखपुर,03 अगस्त (एएनएस)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि स्थानीय बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन खरीद में प्रति माह तकरीबन पांच लाख रुपये का घोटाला हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 16 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से लिक्विड ऑक्सीजन खरीदी जाती थी पर 10 अगस्त 2017 के बाद से सरकार ने राजस्थान की एक कम्पनी से 19 रुपये 39 पैसे के हिसाब से गैस लेना शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में हर महीने 1.20 लाख लीटर से 1.50 लाख लीटर ऑक्सीजन की खपत होती है और अगस्त माह में संक्रामक रोग फैलने से ऑक्सीजन की खपत और भी बढ़ जाती है। इस तरह हर माह पांच लाख रुपये का घोटाला हो रहा है।
गौरतलब है कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गत 10/11 अगस्त को कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के चलते 30 भर्ती बच्चों की मौत हो गयी थी। इस मामले में ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता कम्पनी के संचालक समेत नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
भाजपा की महानगर इकाई के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने सपा जिलाध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के चलते ऑक्सीजन के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है और इसमें घोटाले की कोई बात नहीं है।

Views: 37

Leave a Reply