सलाह ! सिविल सेवक नेताओं को सच्ची सलाह देने का रखें साहस – राष्ट्रपति

नयी दिल्ली,03 अगस्त 2018 । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे सिविल सेवकों के एक समूह से राष्ट्रपति भवन में भेंट की। राष्ट्रपति ने कहा कि नेताओं को लोकतंत्र में जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने और सरकार का एजेंडा निर्धारित करने के लिए चुना जाता है।
ऐसे में सिविल सेवकों को नीति बनाने और उसे लागू करने में नेताओं की सहायता करनी चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी नीतियां कानून और संविधान की भावना के अनुसार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सिविल सेवकों में नेताओं को सच्ची, स्वतंत्र और निष्पक्ष सलाह देने का साहस होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी होने के नाते जाति, समुदाय और क्षेत्रीय पहचान से ऊपर उठकर बड़ी प्रतिबद्धता को मन में बैठाना और उसका प्रदर्शन करना चाहिए। कोविंद ने आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक तौर पर वंचित लोगों की सेवा करने के लिए आईएएस अधिकारियों से अपनी ऊर्जा के इस्तेमाल करने पर बल दिया।

Views: 34

Leave a Reply