गिरफ्तार! तीन इनामियां बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),02 अगस्त 2018। विभागीय उच्चाधिकारियों के सफल निर्देशन में क्राइम ब्रांच,बहरियाबाद तथा बरेसर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बहरियाबाद क्षेत्र के प्यारेपुर चट्टी के पास से आज रात करीब ड़ेढ़ बजे तीन इनामियां शातिर अपराधियों को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने आज अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर ने बहरियाबाद थाना प्रभारी को सूचित किया कि तीन बदमाश सैदपुर की ओर जाने वाले हैं। मुखबिर की इस सूचना पर वहां उपस्थित क्राइम ब्रांच व बहरियाबाद थाना प्रभारी तथा बरेसर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रगत के अंधेरे में ही घेराबंदी कर ली। एक बाइक पर सवार तीन लोगों को आते देख पुलिस ने जब टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक घुमाकर भागा और पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।पहले से मुस्तैद टीम ने उनका पीछा किया तो वे बाइक छोड़ पैदल ही भागने लगे,जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को प्यारेपुर चट्टी से नजदीक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी में पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस 32 बोर, एक खोखा 32 बोर, दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद किया। पकड़े गये तीनों शातिर इनामियां अपराधी हैं जिनके उपर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओम प्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव निवासी न्यायीपुर थाना बरेसर, अजीत यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी रसूलपुर थाना बरेसर व चंद्रजय उर्फ बिहारी राम पुत्र राममूरत राम निवासी देइपुर बघाव थाना बहरियाबाद हैं। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश यादव तथा चंद्रजय पर बीस बीस हजार के व अजीत यादव पर पन्द्रह हजार का इनाम घोषित है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तीनों ने आभूषण व्यवसायी सोनू वर्मा से रंगदारी मांगा और ना देने पर उनपर हमला भी किया था। तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी करने में संयुक्त रुप से क्राइम ब्रांच प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य, थानाध्यक्ष बहरियाबाद विपिन सिंह,थानाध्यक्ष बरेसर राम विराज सिंह, उपनिरीक्षक त्रय जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार यादव व प्रशांत कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेंज दिया।

Views: 51

Leave a Reply