आरोपपत्र दायर ! सीबीआई ने पत्रकार उपेंद्र राय के विरुद्ध दायर किया आरोप पत्र

नयी दिल्ली, 01 अगस्त 2018। सीबीआई ने संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के आरोप में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शेरपुर निवासी चर्चित वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश संतोष स्नेही मान के समक्ष दायर आरोपपत्र में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के सहायक निदेशक राहुल राठौर, एयर वन एविएशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आलोक शर्मा तथा एक विमानन कंपनी भी नामजद हैं।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में कथित संलिप्तता और झूठी सूचना देकर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा दिया जाने वाला एक पास हासिल करने के लिए तीन मई को राय को गिरफ्तार किया था।उच्चतम न्यायालय ने चार मई को उनकी गिरफ्तारी में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं। एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि 2017 के दौरान राय के खाते में 79 करोड़ रुपये आए जबकि इसी अवधि के दौरान उनके खाते से 78.51 करोड़ रुपये निकाले गए। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर कथित वसूली और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से संबंधित धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।अदालत छह अगस्त को आरोपपत्र पर संज्ञान लेगी।

स्रोत – एएनएस

Views: 55

Leave a Reply