सीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिये निर्देश

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 30 जुलाई 2018। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज सदर ब्लाक के गोद लिए गांव बयेपुर देवकली का स्थलीय निरीक्षण कर कर्मचारियों व अधिकारियों की क्लास ली । निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय ब्लाक सदर क्षेत्र के गांव देवकली में कार्यरत आगंनवाड़ी कार्यकत्री,सहायिका,बाल विकास परियोजना अधिकारी व शिक्षकगण मौके पर मौजूद मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम गोद लिए गांव केे बच्चो का हाल जाना और रजिस्टर चेक किया जिसमें बच्चो की संख्या 50 थी। गर्भवती महिलाओ, अतिकुपोषित बच्चों का रजिस्टर चेक किया जिसमें शून्य से 3 माह के बच्चो की संख्या 38 और 03 से 06 माह के बच्चो की संख्या 45 थी जिसमें लाल श्रेणी के दो बच्चों में दिपीका व रोही तथा पीले श्रेणी के दो बच्चों में अर्चना व रीना का नाम दर्ज था। यह देख मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल सीडीपीओ और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया जाय। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को वजन तालिका(ग्रोथ चार्ट) सभी केन्द्रो पर रखने हेतु 4 हजार तालिका छपवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चो के साथ साथ रजिस्टर में सबसे पहले मां का नाम दर्ज किया जाये। माता-पिता का भी नाम अवश्य अंकित किया जाय। उन्होने मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री शैलकुमारी पाण्डेय को कार्यो में रूची न लेने, बच्चो की तालिका को देखकर रजिस्टर में अंकित न करने व गांव में जाकर चेक न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सेवा से निकालने का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि गांव में जाकर बच्चों के वजन व वर्ष जरूर अंकित किया जाय। सुपरवाईजर को प्रतिकुल प्रविष्टी एवं सीडीपीओ को रजिस्टर चेक न करने व कार्यो में रूचि न रखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दिया। उन्होने निर्देश दिया कि 15 अगस्त, 2018 से पहले लाल श्रेणी एवं पीला श्रेणी के बच्चो को कुपोषण से मुक्त कर दिया जाय। डिजीटल पंजिका लागू करने हेतु अभिलेख अधूरा पाये जाने पर उसे पूरा कराने हेतु 80 गांव गोद लिये गये है वहां के सीडीपीओ व आंगनवाड़ियों को सहजानन्द महाविद्यालय में 05 अगस्त, 2018 को बैठक कराने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ शौचालय के बारे में ब्लाक समन्वयक से पूछा गया कि शौचालय अपूर्ण तो नही है जिसपर उन्होने ने बताया कि टोटल 167 शौचालय बनने है जिसमे 156 शौचालय पूर्ण हो चुके है 11 अभी बाकी है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल प्रधान को निर्देश दिया कि आज ही पैसा लेकर 15 अगस्त, 2018 तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ)करने का निर्देश दिया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय पर जाने वाले रास्ते की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 अगस्त, 2018 तक रास्ते में मिट्टी डलवाने व खण्डजा बिछाने का निर्देश दिया। साफ सफाई को देखते हुए गांव व विद्यालय में लगे सफाई कर्मी के बारे में बताया गया कि दो महिला व दो पुरूष की ड्यूटी लगी है। ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि पुरूष सफाई कमी आते है महिला की उपस्थिती नही होती है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल महिला सफाईकर्मी सुमित्रा देवी व केशरी बिन्द का वेतन रोकने व लापरवाही पाये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

Views: 33

Leave a Reply