टोक्यो ओलंपिक! हिमा दास को आर्थिक मदद देगी सरकार

नई दिल्ली, 15 जुलाई 2018।फिनलैंड में हुई आईएएएफ अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर देश का नाम रोशन करने वाली नयी एथलेटिक्स स्टार हिमा दास को सरकार आर्थिक मदद देगी। उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम योजनान्तर्गत 2020 ‘टोक्यो ओलंपिक तक आर्थिक सहायता दी जायेगी।स्पोटर्स इंडिया की महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा,‘हिमा को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के बाद मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल किया गया है।’ योजना के तहत उसे 50000 रूपये महीने आउट आफ पाकेट ( ओपीए) भत्ता और ओलंपिक की तैयारी तक पूरी आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।’ उल्लेखनीय है कि असम के नगांव जिले की रहने वाली हिमा ने फिनलैंड में हुई आईएएएफ अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर दौड़ 51।46 सेकंड में तय कर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। इससे पहले वह देश के अंदर हुई स्पर्धा में 51।13 सेकेंड में भी 400 मीटर रेस पूरी कर चुकीं हैं। इससे पूर्व सूची के तहत हिमा को एशियाई खेलों तक ही सहायता मिलनी थी। कपूर ने कहा, ‘हिमा और 400 मीटर के अन्य धावकों को राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पोलैंड में सपाला ओलंपिक अभ्यास केंद्र भेजा गया जिसका पूरा खर्च सरकार ने उठाया।’ गोल्ड मेडल जीतने पर हिमा को हर क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हिमा को बधाई दी थी। हिमा का एक भावुक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए पीएम ने लिखा था, ‘हिमा दास की जीत से अविस्मरणीय क्षण। जीतने के तुरंत बाद तिरंगे को जुनूनी रूप से खोजते हुए देखना और राष्ट्रगान गाते हुए उसका भावुक होना मुझे अंदर तक छू गया। मैं बेहद भावुक हो गया। इसे देख किस भारतीय को खुशी के आंसू नहीं आएंगे! ‘

Views: 32

Leave a Reply