वीडियो कांफ्रेंस ! प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने जानी जिले की प्रगति

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),12 जुलाई 2018।स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने आज एनआइसी में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयुष्मान भारत के तहत पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची अपलोड करने व प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा 15 जुलाई को जन औषधि केंद्र के लोकार्पण से पहले केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके तहद मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आयुष्मान भारत के अन्तर्गत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के चयनित लाभार्थियों और परिवार के सदस्यों के नाम पोर्टल पर अपलोड होने की प्रगति रिपोर्ट दी। इसे शीघ्र पूर्ण करने का आदेश प्रमुख सचिव ने दिया। उन्होंने 15 सितंबर से प्राइवेट अस्पतालों को इससे जोड़ने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सभी आवेदन आनलाइन होंगे तथा चयन टीम द्वारा किया जायेगा। टीम के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। बताया कि 15 जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के जिला व महिला अस्पताल, सीएचसी मुहम्मदाबाद और सैदपुर में स्थापित जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा। इससे पूर्व स्थापित सभी जन औषधि केंद्रों पर दवाइयां की पूर्ण उपलब्धता का निर्देश भी दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ और सीएमओ डा जीसी मौर्या मौजूद रहे।

Views: 25

Leave a Reply