जिला जज के बर्ताव से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने किया कोर्ट का बहिष्कार

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),12 जुलाई 2018। सिविल बार द्वारा अधिवक्ता के निधन पर पारित कंडोलेंस को जिला जज द्वारा अस्वीकार किये जाने से क्षुब्ध अधिवक्ताओं नें उनके न्यायालय के सामने नारेवाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। बार ने शुक्रवार को उनके न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय कर दोपहर में बैठक कर अगली रणनीति तय करने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह के निधन पर सिविल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक सभा के बाद प्रस्ताव पारित कर कामकाज से विरत रहने का निर्णय लिया और जब इसकी सूचना देने के लिए सिविल बार संघ के पदाधिकारी जिला जज न्यायालय पहुंचे तो जिला जज ने इसकी प्रति लेने से इंकार कर दिया और कार्य करते रहे। अधिवक्ताओं ने पुन: बैठक कर आक्रोश जताया और शुक्रवार को पुन: बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामाधार राय, रामपूजन सिंह, सुरेश सिह, कृपाशंकर सिंह, सिद्धनाथ राय, गंगा सिंह आदि मोजूद रहे। अध्यक्षता सिविल बार के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडेय एवं सांलन महासचिव अजयवीर सिंह यादव ने किया।

Views: 47

Leave a Reply