एलएलएम के छात्र ने प्रोफेसर पर दर्ज कराया मुकदमा, मामला गाली गलौज करने व राज्यपाल,उपमुख्यमंत्री जिलाधिकारी व वीसी को गालियां देने का

जौनपुर (उत्तर प्रदेश),12जुलाई 2018 । तिलकधारी पीजी कालेज ला विभाग पीलीकोठी जौनपुर में परीक्षा एसोसियेट प्रोफेसर राजेश सिंह पर छात्रों का भविष्य चौपट करने पर तुले हुए है। उनका स्पष्ट कहना है कि तुम्हे एलएलएम की परीक्षा पास नही होने देंगे। तिलकधारी पीजी कालेज के ला विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर राजेश सिंह पर जिलाधिकारी, कुलपति ,राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को गालियां देकर शिक्षक समाज को अपमानित करने का आरोप वहां के छात्रों ने लगाते हुए उनके विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है।
इस सम्बन्ध में एलएलएम के छात्र शिवगिरि ने थाने मुम्बई के राबोड़ी थाना में आरोपी प्रोफेसर राजेश सिंह के खिलाफ गाली गलौज देने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच उपनिरिक्षक सुलभ विठ्ठल पाटिल द्वारा की जा रही है। इस सम्बंध में बताया गया है कि विगत दिनों एलएलएम की परीक्षा तिलकधारी पीजी कालेज लां फैकल्टी पीलीकोठी जौनपुर में संपन्न हुई जिसमे बीस परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और मात्र तीन परीक्षार्थी ही सफल हुए। छात्र नन्हेलाल ,विकास ,गौरव सिंह,आनंद मिश्रा,अजित सिंह आदि का आरोप है कि परीक्षा संयोजक प्रो. राजेश सिंह द्वारा परीक्षा के दौरान शराब के नशे में छात्रों से अभद्रता की जा रही थी जिसका उन्होंने विरोध किया था, जिसके कारण उक्त शिक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर दर्जनों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रों ने इस बात की शिकायत राज्यपाल श्रीराम नाईक व उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा से किया तो प्रोफेसर राजेश सिंह द्वारा मुम्बई गए छात्र शिव गिरि को रात में फोन कर गालियां दी गयी साथ मे ही जिलाधिकारी,वीसी, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री को भी भद्दी भद्दी गालियां दी।जिसकी ऑडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। जिसकी जगह जगह निंदा हो रही है शिक्षक के इस तरह के बर्ताव से कालेज प्रबंधन को शर्मशार होना पड़ रहा है।

रिपोर्ट – राजीव त्रिपाठी

Views: 53

Leave a Reply