वन डे सीरीज! 8 विकेट से जीता 🇮🇳भारत

नई दिल्ली ,13जुलाई 2018 ।नॉटिंघम में गुरुवार को इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच गुरुवार को खेले गए तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले कुलदीप यादव की फिरकी 25 पर 6 विकेट तथा बाद में ओपनर रोहित शर्मा के शानदार शतक नाबाद 137 रन की बदौलत इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 269 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में ही 2 विकेट गवांकर पूर्ण कर लिया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है । केएल राहुल 9 रन पर नाबाद रहे।
इस मैच में टीम इंडिया को ओपनर शिखर धवन 40 व रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में ही 59 रन जोड़ दिए, लेकिन आठवें ओवर की पांचवी बॉल पर मोइन अली ने धवन को राशिद के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी पर कप्तान कोहली 75 ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को बुलन्दियों तक पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों खिलाडियों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए।दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की।

इसके बाद 33वां ओवर लेकर आदिल राशिद की अंतिम बॉल पर कप्तान कोहली क्रिज से बाहर निकल बड़ा शॉट मारने के फेर में बॉल मिस कर गए और विकेट के पीछे खड़े बटलर ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया। कोहली ने अपनी पारी में 82 बॉल का सामना किया तथा 7 शानदार चौके जड़े। इसके बाद बल्लेबाजी पर राहुल ने रोहित के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। रोहित शर्मा ने अपने पारी में 114 बॉल खेलते हुए 15 चौके व 4 शानदार छक्के जड़े।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने जोस बटलर 53 व बेन स्टोक्स 50 के अर्धशतकों के अलावा जेसन रॉय 38, बेयरेस्टो 38, मोइन अली 24 व आदिल रााशिद 22 की पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 268 रन बनाए थे। मजेदार बात यह रही कि इंग्लैंड की पूरी टीम एक बॉल पहले ही ऑल आउट हो गई थी। भारत की ओर कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा उमेश यादव ने 2 तथा चहल ने एक विकेट लिया था। मैन ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप यादव के नाम रहा।

Visits: 55

Leave a Reply