पत्थर का ताबूत! उम्र तकरीबन 2300 वर्ष

नई दिल्ली, 28 जून 2018। भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) को तमिलनाडु के पल्लावरम की पहाड़ियों पर खुदाई में पत्थर निर्मित 2000 साल पुराना ताबूत मिला है। इससे यहां प्राचीन काल में महापाषाणकालीन सभ्यता की उपस्थिति का अंदाजा लगाया जा रहा है। एएसआई के चेन्नई सर्किल के अधीक्षक पुरातात्विक एएमवी सुब्रमण्यम ने बताया कि यह ताबूत पत्थर से बना हुआ है और इसकी उम्र करीबन 2300 साल हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस खोज से पता चलता है कि इस इलाके में मानव बस्तियों का विकास हुआ था जो खानाबदोश नहीं थे। उन्होंने कहा कि अब एसएसआई थर्मोल्युमिनेसेंस डेटिंग के जरिए इस पत्थर की असल उम्र जानने की कोशिश करेगी।

बताया गया है कि यह ताबूत ठीक वैसा ही है जैसा 140 साल पहले ब्रिटिश पुरातत्त्ववेत्ता अलेक्जेंडर रिया को इसी स्थान से मिला था। गौरतलब कि पल्लावरम में पहने वाले लोगों की याचिका पर सुनवाई करने के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने यहां खुदाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद पिछले साल 7 और 8 दिसबंर को एएसआई की टीम द्वारा की गई खुदाई में इस ताबूत मिला था।

Visits: 33

Leave a Reply