पहल ! श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर  जीर्णोद्धारहेतु रेल राज्य मंत्री के प्रयास की चहुंओर सराहना  

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 28 जून 2018 । मनिहारी क्षेत्र पंचायत के यूसुफपुर गांंव के बेसो नदी तट पर स्थित अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर के दिन बहुरने वाले हैं। मन्दिर के जीर्णोद्धार व पक्का घाटोंं के निर्माण व सुन्दरीकरण हेतु रेल राज्य मंत्री की पहल पर कार्य शुरू होने की खबर से ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय जनता में खुशी व्याप्त है। बताया गया है कि गत पन्द्रह फरवरी को द्वितीय श्रृंगार उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप मेें पहुंचे जिले के सांसद, दूर संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )व रेल राज्य मंत्री भारत सरकार मनोज सिन्हा ने जनता की मांग पर मन्दिर क्षेत्र के विकास का वादा किया था। माननीय मंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों को इस कार्य हेेेतु नक्शा बना टेेेन्डर निकाल कार्य आरम्भ करनेे हेतु आदेशित किया गया ।

जिसके लिए सर्वेयर टीम ने आज मौके पर पहुंच क्षेत्र का जायजा लेकर मंदिर जीर्णोद्धार व पक्का घाटोंं के निर्माण व सुन्दरीकरण का नक्शा तैयार किया । बताया गया कि शीघ्र कार्य शुरू करने का आदेश माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंंह, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ सुशील सिंंह, ग्राम प्रधान बबलू गुप्ता, लालजी सिंंह, योगेन्द्र सिंंह, श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष डा.रामरतन यादव , उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंच हंसराजपुर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित काफी संख्या मेें क्षेत्रीय जन व ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राजेश जायसवाल

Visits: 68

Leave a Reply