कबीर के विचार आज प्रासंगिक – प्रधानमंत्री

संतकबीरनगर, 28 जून 2018। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति-पंथ से परे होकर मानवता के धर्म का अनुपालन करने की सीख देने वाले संत कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचकर संत कबीर की मजार पर चादर चढ़ाई। इससे पूर्व लखनऊ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा का संबोधन भोजपुरी में शुरू किया तो जनमानस भावविभोर हो उठा। उन्होंने कहा कि कबीर ने अपने साहित्यों मे समझने के लिए कोई भाषा नहीं गढ़ी। सामान्य बोलचाल की भाषा में ही उन्‍होंने जीवन दर्शन को बताया।कबीर कर्मयोगी थे , जरूरत है कबीर जी बानी को जन जन तक पहुँचाया जाय। आज मेरी कॉमना पूरी हुई। आज मुझे चादर चढ़ाने व मंदिर पर दर्शन का शौभाग्य मिला, मैं कोटि कोटि नमन करता हूँ ।कबीर दास का सारा जीवन सत्य की खोज में बिता।वे अपने कर्म से वन्दनीय हैंं। कबीर दास व्यक्ति से अभिव्यक्त हो गए , विचार से व्यवहार बन गए ।वे सामाजिक चेतना के जागरण के लिए काशी से महगर आये । उनके कई दोहों का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समय के साथ समाज में आने वाली आंतरिक बुराइयों को समाप्‍त करने के लिए ऋषियों, मुनियों ने हमें मार्ग दिखाया। देश की चेतना को जागृत करने का कार्य संतों ने समय समय पर किया है।कहाकि संत कबीर के बाद संत रैदास आए, अंबेडकर आए,.सभी ने अपने-अपने तरीके से समाज को रास्‍ता दिखाया ।बाबा साहब अंबेडकर ने हमें जीने का अधिकार दिया। आज समाज में राजनीतिक लाभ लेने के लिए कुछ लोग समाज में असंतोष पैदा कर रहे हैं।कुछ लोग कलह व अशांति चाहते है कि जितना कलह अशांति होगी, उतनी उनकी राजनीति चमकेगी ,पर जनता जान चुकी है।जब तक जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद ,पाखंड रहेगा तब तक देश विकास नही कर सकता है।

मोदी ने सपा—बसपा और कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जब से योगी की सरकार आयी, उसके बाद उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए रिकार्ड घरों का निर्माण किया जा रहा है। कबीर ने सारी जिन्दगी उसूलों पर ध्यान दिया। उन्होंने मौत का मोह नहीं किया लेकिन गरीबों को झूठा दिलासा देने वाले समाजवाद और बहुजन का सत्ता के प्रति लालच भी आज हम भलीभांति देख रहे हैं। दो दिन पहले ही देश में आपातकाल के 45 साल हुए थे। सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल लगाने वाले और उस समय उसका विरोध करने वाले आज कंधे से कंधा मिलाकर कुर्सी झपटने की फिराक में घूम रहे हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे दलों को देश नहीं, समाज नहीं सिर्फ अपने और अपने परिवार के हित की चिन्ता है। ‘गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ों को धोखा देकर अपने लिए करोड़ों के बंगले बनाने वाले, भाइयों और रिश्तेदारों को करोड़ों अरबों की संपत्ति का मालिक बनाने वाले ऐसे लोगों से उत्तर प्रदेश ओर देश की जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।
कहा कि आपने तीन तलाक के विषय में इन लोगों का रवैया देखा है। देश भर में मुस्लिम समाज की बहनें आज तमाम धमकियों की परवाह ना करते हुए तीन तलाक हटाने की लगातार मांग कर रही हैं। लेकिन ये राजनीतिक दल, सत्ता पाने के लिए वोट बैंक का खेल खेलने वाले लोग संसद में तीन तलाक बिल पारित होने में रोडे अटका रहे हैं। ये लोग अपने हित के लिए समाज को हमेशा कमजोर रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का अफसोस है कि आज कई परिवार खुद को जनता का भाग्यविधाता समझ कबीर की बातों को पूरी तरह नकारने में लगे हैं। वे भूल गये हैं कि हमारे संघर्ष और आदर्श की बुनियाद कबीर जैसे महापुरूष हैं। मोदी बोले, कबीर ने रूढियों पर सीधा प्रहार किया था। मनुष्य मनुष्य में भेद करने वाली हर व्यवस्था को चुनौती दी थी। दबा कुचला वंचित शोषित को कबीर सशक्त बनाना चाहते थे।आज.भाजपा यह काम कर रही है

। हमने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं । गरीबों हेतु आवास उपलव्ध कराने की दिशा में तेेेजी से काम हुआ हैै। स्वच्छ भारत मिशन हर गरीब की बहू बेटी को सुरक्षित करने , पेंशन उपलब्ध करानेे काम किया , किसानों की हालात सुधरे आय में बृद्धि हो , इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।भाजपा ने हर वर्ग व समाजोत्थान हेेतु कार्य किया है।मौसम खराब होने और बार-बार बारिश के आसार बनने के बावजूद संतकबीरनगर के मगहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Visits: 48

Leave a Reply