फर्जीवाड़ा !बैंक की मिली भगत से सैनिक के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),23 जून 2018। खाता धारक की बगैर मांग के फर्जी तरीके से चेक जारी कर डेढ़ लाख रुपये निकाले जाने क़े आरोप को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने शुक्रवार को स्टेट बैंक के मैनेजर बाबादीन सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के उरेव गांव निवासी रवींद्र सिंह 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में आरक्षी हैं। उनका स्टेट बैंक कासिमाबाद में खाता है और खाते का चेक उनके पास है।उनका आरोप है कि अभी उनकी चेकबुक में 13 चेक शेष हैं फिर भी बगैर उनकी मांग व आवेदन के बैंक ने दूसरा चेकबुक जारी कर दिया जिसे सरोज यादव नामक व्यक्ति डाकखाना से प्राप्त किया। चेक जारी होने के बाद कुछ ही देर बाद मेरे खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए और इसका मैसेज भी मेरे मोबाइल पर नहीं आया जबकि पूर्व में मेरे द्वारा खाते से रकम निकालने का मोबाइल पर मैसेज आता था। 19 जनवरी 2018 को भिनगा स्थित बैंक से डिटेल्स निकालने के बाद पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने कई जगह शिकायत की पर यथोचित कारर्वाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने पूरा साक्ष्य इकट्ठा कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को शिकायत किया तो अब हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।इस मामले को लेकर बैंक शाखा में हड़कम्प मचा हुआ है।

Visits: 40

Leave a Reply