मुठभेड़ ! दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर(उत्तर प्रदेश),23 जून 2018 । मुखबिर की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने मुठभेड़ मेंं दो अपराधियों को मय वाहन व असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बीते 22 जून को थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मयफोर्स वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु महाराजगंज तिराहे पर थे, तभी थानाध्यक्ष सिकरारा, क्राइम ब्रांच व प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर भी वहीं आ पहुंचे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जिन अपराधियों की तलाश हो रही है, वे आज फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के एबीएस इण्टरनेशनल स्कूल के पास दो बाइक पर सवार लोगों को घेर लिया। अपने को पुलिस से घिरते देख वे पुलिस टीम पर फायर झोंक भागे परन्तु पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि चन्द्रशेखर बिन्द गैंग का सरगना है। हमारे द्वारा 4 जून को भोगीपुर कठार के पास असलहे के बल पर मोटरसाइकिल व मोबाइल लूटा गया था फिर 31 मई हीरो सीडी डिलक्स छीना गया था। 30 मई को समाधगंज बाजार के पास से शादी से लौटते समय गाड़ी रुकवाकर असलहे से धमकाकर मोबाइल व 3500 रुपये लूटे थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में रोहित बिन्द पुत्र विरेन्द्र बिन्द निवासी पराहित थाना मछलीशहर व अखिलेश बिन्द पुत्र मुन्नू बिन्द निवासी केवटली थाना महाराजगंज हैं । फरार बदमाशों में अनिकेश बिन्द पुत्र रामचन्द्र बिन्द निवासी अजोही व कमलेश बिन्द पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी केवटली थाना महाराजगंज और उजरका पुत्र अज्ञात निवासी डेहुरा थाना सिंगरामऊ हैं। बदमाशों के पास से जहां एक तमंचा, दो खोखा, दो जिन्दा कारतूस, 315 बोर का कट्टा, दो मोबाइल मिला, वहीं उनके पास के अलावा उनकी निशानदेही पर कुल 4 वाहन बरामद किये गये। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अनिल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर, निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष महराजगंज, उपनिरीक्षक अजित सिंह थानाध्यक्ष सिकरारा, उपनिरीक्षक अगम दास प्रभारी सर्विलांस के अलावा आरक्षी रामकृत यादव, अंगद चैधरी, रिंकू सिंह, अमरेन्दर यादव, उमाकान्त यादव, जयदेव मौर्या क्राइम ब्रांच शामिल रहे।

Visits: 53

Leave a Reply