बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी, नीट टापर छात्रा कल्पना टाप पर

पटना (बिहार), 06 जून 2018 । बिहार में आज जारी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परीक्षाफल में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों में छात्राएं सर्वोच्च रहीं । सबसे खास बात यह रही कि दो दिन पूर्व आये नीट परीक्षा के परिणाम में अव्वल आईं विज्ञान की छात्रा कल्पना कुमारी ने वाणिज्य की निधि सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष 53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन की उपस्थिति में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जारी किए गए इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम में तीनों संकायों विज्ञान, कला और वाणिज्य में छात्राएं अव्वल रहीं। उन्होंने बताया कि नीट (एनइइटी) में पूरे देश में शीर्ष पर रहीं कल्पना कुमारी 434 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में प्रथम रही हैं। आनंद ने बताया कि कला संकाय में जमुई जिला के सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय की छात्रा कुसुम कुमारी 424 अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं। वाणिज्य संकाय में मुजफ्फरपुर जिले के आरडीएस कालेज की छात्रा निधि सिन्हा 434 अंक प्राप्त कर अपने संकाय में टॉपर रही हैं। आनंद ने बताया कि सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय के छात्र अभिनव आदर्श 421 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर तथा सुरेश राज वर्मा 420 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि पटना स्थित अरविंद महिला कालेज की पी मेहता 422 अंक प्राप्त कर कला संकाय में दूसरे स्थान पर तथा सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय की प्रज्ञा प्रांजल 419 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।आनंद ने बताया कि गया जिला स्थित गया कालेज की माला कुमारी 430 अंक प्राप्त कर वाणिज्य संकाय में दूसरे स्थान पर तथा नालंदा जिले के अल्लामा इकबाल कालेज के मोहम्मद निशात 425 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए 11 लाख 92 हजार 53 परीक्षार्थियों में से कुल 6 लाख 31 हजार 241 (52.95 प्रतिशत) उत्तीर्ण रहे हैं।

Visits: 36

Leave a Reply