प्रक्षेपण ! अग्नि-5 का परीक्षण सफल

बालेश्वर (ओडिशा),03 जून 2018। परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम, स्वदेश में विकसित लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि -5’ का आज सफलतापूर्वक परीक्षण सम्पन्न हुआ। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह मार करने में सक्षम इस मिसाइल को सुबह करीब नौ बजकर 48 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में डॉ . अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड -4 से सचल प्रक्षेपक (मोबाइल लांचर) की मदद से प्रक्षेपित किया गया।

सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक अग्नि -5 मिसाइल का यह छठा परीक्षण था और यह पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपनी पूरी दूरी तय की। उन्होंने बताया, ‘‘मिशन के दौरान रडार, सभी ट्रैकिंग उपकरणों एवं निगरानी स्टेशनों से मिसाइल के हवा में प्रदर्शन पर नजर रखी गयी और उसकी निगरानी की गयी।’’ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ अग्नि -5’ नौवहन एवं मार्गदशन, वार.हेड एवं इंजन के संदर्भ में नयी प्रौद्योगिकी से लैस अत्याधुनिक मिसाइल है।

Hits: 26

Leave a Reply

%d bloggers like this: