बायो फ्यूल प्लांट ! जिले के 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

भदोही ( उत्तर प्रदेश) , 03 जून 2018। जिला के कारपेट सिटी में शिलान्यास-लोकार्पण एवं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन सुविधाओं के साथ खिलवाड़ करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगें । कहा कि जनहित से खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल में होगी। करीब सवा सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद वीरेंद्र नाथ मस्त से लेकर कई नेताओं ने औराई में बंद चीनी मिल की शुरुआत कराने की मांग की है। अब मैं भदोही की जनता के ऊपर छोड़ता हूं कि उन्हें चीनी मिल चाहिए या क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने वाला बायोफ्यूल प्लांट चाहिए। मैं चीनी मिल के पक्ष में इसलिए नहीं हूं क्योंकि यहां आसपास के क्षेत्र में गन्ने का उत्पादन ही नहीं हो रहा है तो चीनी मिल का लाभ नहीं मिल पाएगा लेकिन बायो फ्यूल प्लांट से कम से कम क्षेत्र के 5000 लोगोंको रोजगार मिलेंगे और क्षेत्र का विकास होगा।योगी ने कहा कि वर्तमान समय में इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां पहल कर रही हैं और प्रदेश सरकार उनके प्रस्ताव पर विचार कर रही है। उन्होंने.भदोही में एक वेटरनरी कालेज के स्थापना की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वेटरनरी कालेज के लिए 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी और मुझे विश्वास है कि भदोही में इतना बड़ा भूखंड हमें उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भविष्य के साथ भी किसी को खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन तीनों के लिए स्थायित्व और इनके जीवन में उन्नति के मार्ग प्रशस्त करने की सरकार ने पहल शुरू कर दी है। सरकार ने एक टीम बनाई है जिनके द्वारा इनके उन्नयन की योजना तैयार की जा रही है।

Visits: 66

Leave a Reply