सुखद ! जीएसटी मुक्त हुई स्वर्ण मंदिर की लंगर सामग्री

नई दिल्ली,01जून 2018। शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूरजोर मांग पर केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के लंगर को जीएसटी मुक्त कर दिया।केंद्र में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस मुद्दे को वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष उठाया था जिस पर शीघ्र ही हल निकालने का आश्वासन दिया गया था। इस संबंध में 300 करोड़ रुपए का जीएसटी वापस किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पंजबा सरकार ने भी स्वर्ण मंदिर में लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर लगने वाले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में ने अपना हिस्सा छोड़ दिया था। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में किया था और बताया था कि राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र व जीएसटी परिषद से अनुरोध किया है कि वह स्वर्ण मंदिर में लंगर में काम आने वाले जिंस पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दे। केन्द्र सरकार के इस फैसले पर सिक्ख समुदाय ने हार्दिक आभार जताया है।

Visits: 39

Leave a Reply