पोखरी को दबंगों से मुक्त कराने हेतु किया सत्याग्रह

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) , 22 मई 2018। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद गांवों के तालाब व पोखरियों पर अवैध कब्जा जारी है। गांव के जिम्मेदार व्यक्ति प्रधान, लेखपाल सहित सभी मौनी बाबा बने हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि जानकारी देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी भी सीधे कारर्वाई न करने से अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द हैं । बानगी के रुप में सदर विकासखंड के सकरा गांव में गाटा संख्या 797 पोखरी की जानकारी दी गयी है ।इस पोखरी पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर जबरदस्ती पाटा जा रहा है । इसकी सूचना जिला अधिकारी गाजीपुर, उप जिलाधिकारी सदर ,मंडलायुक्त वाराणसी ,मुख्यमंत्री उ.प्र. सहित उच्च न्यायालय को पत्रों के माध्यम से दी जा चुकी है इसके बावजूद भी दबंग लगातार पोखरी पाटते जा रहे हैं ।इससे क्षुब्ध मंगलवार को सामाजिक संगठन समग्र विकास इंडिया ने ग्रामीणों के साथ आज 9 बजे सत्याग्रह के माध्यम से प्रशासन को यह चेतावनी दी कि यदि वह तत्काल पोखरी पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध मूकदमा दर्ज करते हुए सार्वजनिक हित की जमीन खाली कराये।ता है तो ग्रामीण आंदोलन के साथ-साथ माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होने तक संघर्ष चलता रहेगा । शिकायतकर्ता मनोज तिवारी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि भूमिगत जल स्तर को देखते हुए सभी तालाबों से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए किंतु सकरा गांव में लगातार गाटा संख्या 797 पोखरी पर अतिक्रमण हो रहा है। सभी लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए पोखरी के अतिक्रमण को हटाने की मांग की है और शीघ्र निस्तारण न होने पर न्यायालय की शरण मेें जानेे की चेतावनी दी है। उक्त अवसर पर मनोज तिवारी ,गुल्लू सिंह यादव ,दीपक तिवारी, संदीप ,प्रमोद गिरी, आनंद मूर्ति ,रामेश्वर प्रजापति , तारकेश्वर, भुवनेश्वर तिवारी धर्मेंद्र ,सत्यभामा तिवारी, रंभा ,मेनका ,राधिका तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Visits: 14

Leave a Reply