विकास हत्याकांड ! आशनाई के चक्कर में हुई थी हत्या

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 18 मई 2018।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र केे असावर निवासी किशोर विकास राम की हत्या के रहस्य का भांडाफोड़ करते हुए इलाकाई पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। विकास का शव वृहस्पतिवार को प्रातः गांव के सिवान में मिला था। हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले थे जिसके आधार पर ने छानबीन की। पुलिस के अनुसार विकास की हत्या के पीछे आशनाई का चक्कर रहा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा हत्यारों के रक्त रंजीत कपड़ो के साथ ही हत्या में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने आज अपरान्ह एक बजे अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। दोनों अपराधियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए उन्होंने बताया कि हत्यारे उसी गांव के मृतक के स्वजातीय हैं। हत्या को विपिन पुत्र मुन्ना राम तथा उसके चाचा हरिश्चन्द्र पुत्र रमापति राम ने सोची समझी चाल के तहद की थी। बताया गया कि तयशुदा समय के अनुसार रात में हत्यारे चाचा भतीजे विकास के डेरे पर पहुंचे और फिर विकास को बुलाकर कुछ दूर बैजनाथ राय के खेत में ले गये।वहां पहुचते ही उन्होंने चाकू से कई वार कर विकास को मौत की नींद सुला दिया। इस घटना के बाद दोनों चुपचाप अपने कपड़े बदलकर सो गये। हत्याकांड का पर्दाफाश करनेवाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुधाकर राय, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षी कन्हैया राय व मुन्ना सिंह रहे।इस घटना से मात्र कुछेक घंटो में ही हत्यारों को मय सबुत गिरफ्तार करने पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी दीपक रतन ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Visits: 29

Leave a Reply