सरकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित, अपात्र हो रहे हैं लाभान्वित

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 18 मई 2018। विकास खण्ड मरदह अन्तर्गत रुहीपुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्यों में ग्राम पंचायत अधिकारी के पक्षपात पूर्ण रवैये से क्षुब्ध होकर खण्ड विकास कार्यालय पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा शौचालय के वितरण में सचिव द्वारा मनमानी की गयी है और पात्रों के स्थान पर सुबिधा शुल्क लेकर अपात्रों को जबरन लाभ पहुचाया गया है। आवास ऐसे लोगों को दिया गया जिनके पहले से ही पक्के मकान हैं और गरीब पात्रों को वंचित कर दिया गया जो ग्राम्य हित में नहीं है। अन्त में ग्रामीणों ने अपना छ: सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ को देकर मांग की गयी कि कि पात्रों का नाम सूची में जोड़ा जाय तथा अपात्रों के नाम हटायें जाएं तथा शौचालय के निर्माण व गुणवत्ता की जांच कराई जाय। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि पन्द्रह दिन के अंदर दोषी सचिव के खिलाफ कारवाई नहीं होगी तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा ।घंटो बाद धरना स्थल पर पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी रामचन्द्र यादव द्वारा मांग पत्र लेकर जांच कराने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन में संजय यादव, तुलसी गोड़ , मुन्नर , सत्य प्रकाश,प्रद्युम्न ,बिरबल, दिनेश यादव, मुसाफिर, विनोद यादव, गौरी, शम्भू, भरत, सुरेन्द्र, मनई,चन्द्रशेखर, श्यामनरायण,परशूराम,शिवजी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Visits: 12

Leave a Reply