आइपीएल ! 14 रन से जीता ️आरसीबी,

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल में 51वें मैच में गुरुवार को मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। रोमांचक दौर में पहुंचे मैच में हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूतर थी, लेकिन अंतिम ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज ने कप्तान विलियमसन 81 को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद मनीष पांडे नाबाद 62 व दीपक हुडा 1 अंतिम पांच बॉल पर 5 रन ही बना सके जिसके चलते हैदराबाद ने मैच अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसका पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर युजवेन्द्र चहल ने शिखर धवन (18) के रूप में सनराइजर्स को बड़ा झटका दिया। चहल ने उन्हें खुद की गेंद पर कैच लेकर चलता किया। यहां से हेल्स 37 और विलियमसन 81 ने पारी को संभाला ही था कि आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोइन अली ने हेल्स को डीविलियर्स को हाथों कैच आउट करा दिया। फिर कप्तान विलियमसन ने मनीष पांडे नाबाद 62 के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया तथा तेजी से रन बनाते हुए मैच को रोमांचक दौर में पहुंचा दिया। हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रनाें की जरूरत थी, लेकिन कप्तान विलियमसन अंतिम ओवर लेकर आए सिराज की पहली बॉल पर कैच आउट हो गए। इसके बाद पांडे व हुडा महज 5 रन ही बना सके और बैंगलोर ने 14 रन से जीत हासिल कर ली। विलियमसन ने अपनी पारी में 42 बॉल पर 7 चौके व 5 छकके तथा पांडे ने 38 बॉल पर सात चौके व दो छक्के जड़े ।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स 69, मोइन अली 65, ग्रैंडहोम 40, सरफराज खान 22 की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था। डिविलियर्स ने अपनी पारी में 39 बॉल पर 12 चौके व एक छक्का, मोइन अली ने 34 बॉल पर 6 छक्के व दो चौके तथा ग्रैंडहोम ने 17 बॉल पर 4 छक्के व एक चौका जड़ा। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने 3, कौल ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच- एबी डिविलियर्स बने।

साभार – दूत

Visits: 11

Leave a Reply