जनता की अपेक्षा, आकांक्षा व विश्वास पर खरी उतरी है केन्द्र की भाजपा सरकार – मनोज सिन्हा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 14 मई 2018।भाजपा ने माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे 26 मई 2014 को केन्द्र में सरकार बनाई थी। जनता ने जिस अपेक्षा, आकांक्षा व विश्वास से भाजपा को सरकार बनाने का अवसर दिया था, उसके अनुरूप 4 वर्षों मे बडा बदलाव देश में परिलक्षित हुआ है। उक्त उद्गार केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कल शाम नगर के रायल पैलेस मे भाजपा द्वारा आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में व्यक्त किया।कहा कि कृषि लागत में खाद , पानी ,कीटनाशक दवाओं व किसानों के श्रम के आधार पर लागत मूल्य का मूल्यांकन किया जायेगा। घोषित मूल्य व बाजार मूल्य के अन्तर को सरकार पूरा करेगी। इससे पूर्व बैठक का आरम्भ पं दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन तथा वन्देमातरम से हुआ। उन्होंने कहा कि यदि इन चार वर्ष के कार्यों का मूल्यांकन हो तो यह सरकार पहली सरकार होगी जिसने हर क्षेत्रों मे कार्य किया है। कहा कि ” प्रगति के पथ पर गाजीपुर के चार वर्ष के कार्यक्रम मे ” आगामी 27 मई को सरकार के उपलब्धियों तथा संसदीय क्षेत्र मे हुए विकास कार्यों को प्रस्तुत किया जाएगा। बताया कि विगत चार वर्षों मे 32000 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोलने के साथ साथ हर गांवों में बिजली पहुंचाने, शौचालयों के निर्माण मे अप्रत्याशित वृध्दि इस सरकार के महत्वपूर्ण कार्यो में है।अकेले गाजीपुर में ही 136782 शौचालय निर्मित हुए हैं। सरकार कि सोच है कि हर व्यक्ति के सिर पर छत हो। कांग्रेस की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आधार को पैदा करने वाले ही आज आधार की आलोचना कर रहे है।हम यह स्वीकार करते है कि आधार को कांग्रेस ने लागू किया परन्तु हमने इसे उपयोगी बनाया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को हर क्षेत्र मे आधुनिकता प्रदान की है।
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने जिला सहकारी बैंक के नव निर्वाचित सभापति सरोजेश सिंह व उपसभापति अच्छेलाल गुप्ता को बधाई दी। इस अवसर पर विधायक डा. संगीता बलवन्त व सुनीता सिंह ,संजय राय, प्रभुनाथ चौहान, विजय शंकर राय, रामहित राम, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुनील सिंह, रमाकांत उपाध्यक्ष, ओंकार मिश्र, मुराहू राजभर, शशिकान्त शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।अध्यक्षता भानुप्रताप सिंह व संचालन ओमप्रकाश राय ने किया।

Visits: 24

Leave a Reply