गिरफ्तार ! लूट व हत्या का अपराधी आया पुलिस कस्टडी में

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 06 मई 2018।।बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पानी टंकी के पास गत तीन मई की शाम को सोने की चेन लूटते समय हुई सुनील राजभर की हत्या के हत्यारे को पुलिस ने मय असलहा गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच, खानपुर व सादात पुलिस ने बीस हजार के इनामियां हत्यारे बहरियाबाद निवासी वाहिद अंसारी को शनिवार की रात दो बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दोपहर अपने कार्यालय में मीडिया से मुखातिब पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ में क्राइम ब्रांच व थानाध्यक्ष सादात सुरेंद्र सिंह तथा एसएचओ खानपुर शैलेश सिंह यादव अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली के महाराजगंज रेलवे क्रासिंग के पास थे, तभी इनामियां हत्यारे वाहिद अंसारी के अपने साथी पंकज दूबे के साथ कचहरी के रास्ते करंडा जाने की सूचना मिली। इसपर पुलिस टीम कलेक्ट्रेट और सिद्धेश्वरनगर के बीच स्थित मंदिर के पास घेरेबंदी कर उनका इंतजार करने लगी।कुछ समय बाद बाइक पर दो लोग आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमा कर भागे तो पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाया । तब बाइक पर पीछे बैठा वाहिद बाइक से उतर पैदल भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।जबकि पंकज दूबे बाइक से भागने में सफल रहा।गिरफ्तारी के दौरान वाहिद वाहिद के कब्जे से मय कारतूस पिस्तौल, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन का टुकड़ा, चांदी की दो अंगूठी, दो मोबाइल फोन और तीन हजार से उपर की नकदी बरामद हुई।उन्होंने बताया कि पूछताछ में वाहिद ने बताया कि वाहिद अंसारी फरवरी में जेल से छुटने के बाद अपने साथी फैजान अंसारी, दीपक यादव व पंकज दूबे के साथ मिलकर 24 फरवरी को हरबंश उर्फ पिंटू यादव की हत्या कर दिया था ,फिर 24 अप्रैल को सर्राफा की दुकान को असलहे के बल पर तथा एक मई को सैदपुर से बहरियाबाद जाते समय एक व्यक्ति को गोली मारकर लूटे थे। तीन मई की शाम को वाहिद और दीपक यादव मिर्जापुर गांव के पानी टंकी के पास बाइक सवार युवक व महिला की सोने का चेन छीन उन्हे गोली मार फरार हो गये। बाद में उसी दिन आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र के सरायं भाठी निवासी राधेश्याम यादव को मारने की नियत से फायर झोंक कर फरार हो गये। बताया कि वाहिद पर गाजीपुर, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर आजमगढ के पुलिस थाने मे हत्या, लूट, डकैती सहित कुल 26 मामले दर्ज हैंपुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम को आईजी वाराणसी ने 20 हजार रुपया पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Visits: 137

Leave a Reply