सेना भर्ती मेला ! कल से होगा शुरू

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 19 अप्रैल 2018।।कल शुक्रवार 20 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक आयोजित सेना भर्ती मेले हेतु जिला प्रशासन ने हर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिलाधिकारी के.बालाजी व अतिरिक्त एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने आज आईटीआई व पीजी कालेज मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।उल्लेखनीय है कि इस भर्ती मेले में 20तारीख को भदोही , 21 को सोनभद्र, मिर्जापुर 22 अप्रैल को चंदौली, जौनपुर का तहसील बादलपुर, 24 को जौनपुर जिले की, 25 को वाराणसी, 26 को वाराणसी सदर तहसील, 27 को सैदपुर तहसील, 28, 29 व 30 को गाजीपुर के छह तहसीलों के युवा दौड़ में प्रतिभाग करेंगे।सेना भर्ती के मद्देनजर प्रशासन ने रेलवे स्टेशन व रोडवेज के साथ ही साथ अनेकों स्थानों पर सीटी टीवी कैमरों की व्यवस्था की है तो युवाओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी है। एसपी सिटी ने बताया कि सेना भर्ती को सम्पन्न कराने के लिए जनपदीय फोर्स के अतिरिक्त अन्‍य जिलों से 4 क्षेत्राधिकारी, 8 एसओ, 60 एसआई, 40 मुख्य आरक्षी सहित 300 आरक्षियों की ड्यूटी लगायी जायेगी।इस बार इस सेना भर्ती मेले से बलिया जिले को बाहर रखा गया है क्योंकि पूर्व की सम्पन्न सेना भर्ती के दौरान बलिया के युवाओं द्वारा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के साथ नगर में तोड़-फोड़ व लूट-पाट की गयी थी।

Visits: 19

Leave a Reply